चतरा: उपायुक्त ने सोनपुर गांव में दाल मिल निर्माण स्थल का निरीक्षण किया
Chatra, Chatra | Nov 6, 2025 चतरा प्रखंड के सीमा पंचायत स्थित सोनपुर गांव में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सखी मंडल दीदियों द्वारा स्थापित की जा रही दाल मिल का स्थल का निरीक्षण गुरुवार के पांच बजे उपायुक्त कीर्तिश्री ने किया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कीर्ति श्री ने संबंधित अधिकारियों को भवन के सौंदर्यीकरण एवं बाउंड्री वॉल में कांटा तार लगाने,रंग रोगन करने सहित पूर्ण कराने