ब्यावर: AKH में पुलिस चौकी के बावजूद चोरियों का सिलसिला नहीं थम रहा, अज्ञात चोर ने पुराने गायनिक वार्ड का मुख्य गेट चुरा लिया
Beawar, Ajmer | Oct 15, 2025 बुधवार को सुबह 6:30 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक एकेएच अस्पताल में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला,ब्यावर शहर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन अज्ञात चोर कभी एसी के वायर तो कभी वार्ड से अन्य सामग्री चुरा ले जा रहे है। अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस शिकायत के बाद में भी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई ।