शनिवार 20 दिसंबर 2025 शाम 7 बजे — कलेक्टर मुंगेली के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती उम्मी रूमा (वृत्त पथरिया) ने कार्रवाई करते हुए डांडगांव निवासी उमाशंकर घोसले के कब्जे से 75 पाव (13.5 बल्क लीटर) देशी मदिरा प्लेन जब्त की। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ख, 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला