गावां प्रखंड अंतर्गत पंचायत नीमाडीह के विष्णु टीकर में अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संबोधन के माले प्रखंड सचिव सकलदेव यादव ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। इस हर पंचायत लाइब्रेरी खुलना अति आवश्यक है। गरीब घर के बच्चे को पढ़ने में सहूलियत होगा।