बरही: ग्राम जाजागढ़ के ददरा टोला के ग्रामीणों ने सड़क के लिए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई
Barhi, Katni | Nov 7, 2025 बरही तहसील क्षेत्र के जाजगढ़ के ददरा टोला के ग्रामीणों ने सड़क को लेकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है,ग्रामीणों को करना है की खसरा नंबर 861 रखवा 0.65 हेक्टर भूमि पर तिलक राज ग्रोवर के द्वारा क्रेश प्लांट लगाकर डस्ट रखकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है जिससे सड़क बंद होने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी की सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने जांच कर।