गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया में वज्रपात से महिला की मौत, पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से आपदा राहत कोष से सहायता राशि की मांग की
गया शहर के चंदौती प्रखंड के कुजापी गांव में 1 अक्टूबर को वज्रपात से जयंती देवी नामक महिला की मृत्यु हो गई। यह घटना उस समय हुई जब महिला खेत में जानवर के लिए घास काट रही थी। मृतक महिला के परिजनों ने सोमवार को दोपहर 2:00 जिलाधिकारी से आपदा राहत कोष से सहायता राशि की मांग की है। मृतक जयंती देवी के पुत्र संतोष कुमार ने सोमवार को जिलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया।