चिनिया: चिनियां में आदिवासी महासभा सम्मेलन में जल, जंगल, जमीन बचाने का संकल्प लिया गया
Chinia, Garhwa | Oct 13, 2025 अखिल भारतीय आदिवासी महासभा, प्रखंड इकाई चिनिया का प्रखंड सम्मेलन सिधवा मोड़ स्थित करम स्थान चिरका में सोमवार दोपहर 2:00 बजे संपन्न हुआ। संचालन सत्यनारायण सिंह और स्वागत भाषण कविता सिंह खरवार ने किया। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी अपनी जल, जंगल, जमीन और संस्कृति से जुड़े हैं और इन्हें बचाकर ही अपनी पहचान सुरक्षित रख सकते हैं।