खुर्जा: अरनिया क्षेत्र के गांव घटाल से गायब हुआ बच्चा, परिजन थाने पहुंचे
अरनिया क्षेत्र के गांव घटाल से बच्चों के साथ खेलते खेलते एक बच्चा अचानक से गायब हो गया, परिजनों द्वारा बच्चों की काफी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई के गुहार लगाई है, दी गई शिकायत के अनुसार शिबू पुत्र रोहित निवासी बुद्ध विहार दिल्ली से अपने मामां के यहां आया था, शिकायत सोमवार दोपहर लगभग1 बजे