सूरजगढ़: सूरजगढ़ा थाना पुलिस ने नीरपुर गांव से अवैध बालू से भरे ट्रक, चालक और उपचालक को किया गिरफ्तार
एसआई नित्यानंद प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सूरजगढ़ा पुलिस ने नीरपुर गांव से अवैध बालू को ट्रक के साथ निस्ता गांव के रहने वाले नवल प्रसाद यादव के पुत्र ट्रक मालिक सह चालक रौशन कुमार को तथा इसी गांव के रहने वाले नगीना यादव के पुत्र उप चालक अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है. जिसे गुरुवार की अपराह्न 3:15 बजे सूरजगढ़ा थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया.