अनूपपुर: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही के आरोप में बीएलओ श्रीमती राजकुमारी सिंह निलंबित
विधानसभा क्षेत्र 87 के मतदान केंद्र 31, जमुड़ी की बीएलओ श्रीमती राजकुमारी सिंह को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उन पर गणना पत्रक नष्ट करने और जिम्मेदारियां निभाने में अनुशासनहीनता का आरोप है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर रहेगा ।