चूरू के बीनासर गांव में एक युवक के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने सदर थाने में लिखित रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच डीएसपी सुनील झाझड़िया कर रहे हैं।