बारां: आदर्श नगर महाकाल मंदिर में फिर चोरी, चोर ने नागदेवता को चुराया, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
कोटा रोड के आदर्श नगर में स्थित महाकाल मंदिर में अज्ञात चोर ने दिनदहाडे मंदिर में प्रवेश कर महाकाल भगवान पर लगे ताबें के नाग देवता की चोरी की चोर की उक्त हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ,मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में अज्ञात चोर मंदिर की दानपेटी से बीस हजार की नगदी चुरा कर ले गया था।