ईसपुर: नगनोली में एक नाबालिगा लापता, तलाश में जुटी पुलिस
Ispur, Una | Apr 14, 2025 महिला पुलिस थाना ऊना के तहत नगनोली से एक प्रवासी नाबालिगा के लापता होने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर नाबालिगा की माता सुनीता देवी निवासी उत्तर प्रदेश ने महिला थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है। सोमवार शाम को मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।