आमला: रेलवे स्टेडियम आमला में 108 कुण्डीय संवर्धन महायज्ञ के आयोजन को लेकर आमला तहसीलदार व टीआई पहुंचे
Amla, Betul | Dec 13, 2025 आमला तहसील में 13 दिसम्बर कों 4 बजे करीब आमला के रेलवे स्टेडियम में 108 कुण्डीय शांति संवर्धन की तैयारिया की जा रही हैं. महायज्ञ में हरिद्वार शांति कुंज से आमला पहुचेगे। रेलवे स्टेडियम में आगामी 19 दिसम्बर आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय शांति संवर्धन की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी हैं वही आमला तहसीलदार, आमला टीआई और आमला बीएमओ पहुँचे हैं। तैयारी की जानकारी ली।