छिंदवाड़ा: हरई बाईपास तेंदनी में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हुई पहचान, पुलिस ने मर्ग कायम किया
*अज्ञात वाहन ने बाइक में सवार युवक को मारी टक्कर,घटना स्थल पर मौत* हर्रई।हर्रई थाना अंतर्गत तेंदनी के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक में सवार एक युवक को टक्कर मार दी।जिसमे वार्ड नंबर 5 निवासी सुमन पिता शिवप्रसाद परतेती 24 बर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।राहगीरों की सूचना पर 112 डायल वाहन ओर पुलिस पहुंची थी