पड़वा: पाण्डू के मुरुमातु में मोबाइल में कट्टे के साथ तस्वीर डालने वाले दो युवक गिरफ्तार, हथियार बरामद
Padwa, Palamu | Nov 4, 2025 पलामू जिले के पाण्डू थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार को अमरावती नदी पुल मुरुमातु के पास की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।