सूरतगढ़: सूरतगढ़ विधानसभा में मतदाता सूची का प्रारूप जारी, 52 बूथ बढ़े, 15,000 से अधिक नाम हटे, दावे 15 जनवरी तक मांगे
SIR के तहत सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे मतदाता सूची का प्रारूप मंगलवार को जारी कर दिया गया। उपखंड कार्यालय से शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक 15529 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। इनमें 4549 मृत मतदाता, 6195 स्थाई रूप से स्थानांतरित, 3601 अनुपस्थित, 1101 एक से अधिक पंजीकरण वाले और 83 अन्य शामिल है। वहीं 52 पोलिंग बूथ सृजित कर कुल बूथ भी 304 कर दिए है।