महरौनी: महरौनी तहसील के सब रजिस्ट्री ऑफिस में नेटवर्क बाधित, किसानों को हो रही भारी परेशानी
महरौनी । तहसील महरौनी के सब रजिस्टार कार्यालय में नेटवर्क न आने की समस्या से किसानों को आज भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे नेटवर्क ठप हो जाने के कारण रजिस्ट्री संबंधी कार्य पूरी तरह बाधित हो गए। कई किसान अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए सुबह से ही कार्यालय पहुंचे थे।