भादरा: गांव डाबड़ी में महिला पर पड़ोसियों ने किया हमला, मामला दर्ज
गांव डाबड़ी में पड़ोसियों द्वारा एक महिला पर हमला करने का मामला सामने आया है। शिमला देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह जाट ने भिरानी थाना में रिपोर्ट दी कि 4 नवम्बर की शाम पड़ोसी कृष्ण कुमार, दयाराम, परमजीत और शर्मिला ने गाली-गलौज कर मारपीट की। बचाव में आई बहन तुलछा देवी के साथ भी मारपीट हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई कुंजीलाल को सौंपी है।