बुलंदशहर: कोतवाली देहात के मामन क्षेत्र में आम के बाग में जुआ खेलते जुआरियों पर पुलिस ने छापेमारी की, 11 वाहन बरामद, जुआरी फरार
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह जुआ पिछले लगभग 10 दिनों से लगातार जारी था। कोतवाली देहात पुलिस को मुखबिर से इस जुए के अड्डे के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाग में छापा मारा। पुलिस अब फरार हुए जुआरियों की तलाश में जुट गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।