शाहपुर पटोरी, आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना और पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में फलेरिया उन्मूलन एवं योग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ एफ क़ादरी के नेतृत्व में हुआ। फलेरिया से बचाव स्वच्छता नियमित दवा सेवन और सामुदायिक सहभागिता पर जानकारी दी गई।