पाटन: पलामू: डीसी समीरा एस ने पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 2 घंटे तक किया निरीक्षण
Patan, Palamu | Nov 8, 2025 पलामू डीसी समीर एस दिन शनिवार समय लगभग 10:30 बजे पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का डी डी सी,एडिशनल कलेक्टर,प्रशिक्षु आई ए एस,छतरपुर एस डी एम ने किया निरीक्षण। जहां पर उन्होंने कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।