गरुड़: नगर पंचायत गरुड़ के सभासदों ने समय पर बोर्ड बैठक न होने पर जताई चिंता, ईओ नपं० गरुड़ को सौंपा ज्ञापन
नगर पंचायत गरुड़ के सभासदों ने ईओ नगर पंचायत को ज्ञापन देकर बोर्ड बैठक समय पर कराने की मांग की है। कहा कि बोर्ड बैठक नही होने से विकास कार्य बाधित है, जानत सवाल उठाने लगी है, सभासद अंकित जोशी, प्रदीप गुरुरानी, मोनिका वर्मा, शुभम भैसोड़ा व ललिता प्रसाद ने ईओ को ज्ञापन देकर तत्काल बोर्ड बैठक कराने की माँग की।