रुद्रप्रयाग: शिक्षक की काली करतूत से शर्मशार हुआ पहाड़, प्रा वि चन्द्रापुरी में लड़की के साथ शिक्षक ने की छेड़छाड़
आज बुधवार सुबह 11:30 बजे अगस्त्यमुनि थाने में एक पीडीता ने शिकायत दर्ज की है। उसने कहा कि वह प्रा वि चंद्रापुरी में गई थी। वंहा एक मोहम्मद सिधुकी नाम के शिक्षक ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। इस पर उसने अगस्त्यमुनि थाने में शिकायत दर्ज की है। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उनका कहना है कि इस तरह के अपराध बिलकुल भी सहन करने योग्य नही है।