मनिहारी: मनिहारी के अंबेडकर चौक पर विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसटी की सघन वाहन जांच जारी, वाहनों की तलाशी ली गई
मनिहारी विधानसभा चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से मनिहारी में अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, कटिहार के नेतृत्व में स्टैटिक सर्विलांस टीम की ओर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सहायक अधिकारी कौशल कुमार ठाकुर ने सोमवार को 4 बजे बताया कि बताया कि चुनाव को पारदर्शी और आचार संहिता पालन करवाने के लिए सघन वाहन जांच किया किया जा रहा है।