अलवर: केंद्रीय मंत्री के PA को अलवर सरस डेयरी की कमान मिली, नए अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार व मिलावट के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की बात की
Alwar, Alwar | Oct 6, 2025 अलवर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नितिन संगवान अलवर सरस डेयरी के अध्यक्ष बन गए हैं आज नामांकन जमा होने का समय 10 से 11:00 था इस दौरान केवल सिंगल नामांकन जमा हुआ एवं सुबह 11:00 के बाद से ही नितिन संगवान को अध्यक्ष बनने की मिठाई खिलाना शुरू हो गया