ललितपुर: थाना जखौरा अंतर्गत विनैका खिरीया निवासी महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया
ललितपुर के थाना जखौरा अंतर्गत विनैका खिरीया निवासी महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है जिसमें की एक महिला और पुरुष के साथ पीड़िता के साथ मारपीट की जा रही है लाठी डंडों से पीड़िता की की जा रही है मारपीट , जिसका की वीडियो सामने आया है फिल्टर ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की है। मूंगफली उखाड़ने को लेकर हुआ था विवाद।