कालपी: टरननगंज में धोखाधड़ी कर प्लॉट बेचने के मामले में पुलिस ने दो लोगों पर दर्ज किया मामला, ₹4.5 लाख हड़पने का आरोप
Kalpi, Jalaun | Oct 28, 2025 कालपी के टरननगंज निवासी अंकित गुप्ता ने 27 अक्टूबर को पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि रामगंज निवासी साहिबे आलम खान समेत दो लोगों ने मेरे साथ धोखाधड़ी करके ₹6 लाख में प्लॉट बेचने का सौदा कर साढ़े 4 लाख ब्याना ले लिया था और मांगने पर रुपए वापस नहीं कर रहा है और हड़प लिए हैं, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंगलवार दोपहर 3 बजे जानकारी दी है।