अगिआंव: नारायणपुर में खेत घूमने गए किसान की आहर में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचाई पुकार
नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर में एक किसान की आहर में डूबने से मौत हो गई है मृतक की पहचान नारायणपुर गांव निवासी हीरदा यादव के पुत्र भुनेश्वर यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में शनिवार की दोपहर 1:00 के करीब जानकारी देते हुए बताया कि भुनेश्वर यादव पेसे से किसान थे और सुबह खेत घूमने के लिए गए हुए थे। इसी दरमियान डूबने से उनकी मौत हो गई।