शिवपुरी नगर: सिंहनिवास पुल के पास पिता-पुत्र ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर डंडों से पीटा, सिर में आए 8 टांके, सिलक छीनी
शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के सतेरिया गांव निवासी ट्रक ड्राइवर करन सिंह यादव के साथ रास्ते में मारपीट का मामला सामने आया है।ड्राईवर ने कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने छोटे भाई देव सिंह यादव के साथ ट्रक में सोयाबीन भरकर बैराढ़ से कोटा जा रहा था।जब वह सिहनिवास पुल के नीचे पहुंचा,तभी नितिन रावत नामक युवक ने अपनी बाइक ट्रक के सामने लगा दी