परसवाड़ा: तिनगड़ी ग्राम में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने पटवारी-तहसीलदार पर लापरवाही का आरोप लगाया
लामता तहसील की सकरी पंचायत अंतर्गत तिनगड़ी ग्राम में शासकीय बड़े झाड़ मद एवं वन क्षेत्र की करीब 15 से 20 एकड़ भूमि पर बाहरी व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार जेसीबी से बड़े पेड़ों को उखाड़कर भूमि को खेती योग्य बना दिया गया जिससे शासन को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। शनिवार को शाम करीब 5 बजे सरपंच व ग्रामीणों ने आरोप लगाया।