बिस्फी: जन सुराज में शामिल होने के बाद संजय मिश्रा ने पटना में प्रेस को संबोधित किया
मधुबनी के प्रसिद्ध वकील व कॉंग्रेस नेता विस्फी निवासी संजय मिश्रा पटना में प्रशांत किशोर से मुलाक़ात कर जन सुराज में शामिल हो गए। उनके साथ बिस्फी के पूर्व प्रमुख सहित कई नेताओं में जन सुराज के दामन थामा। इसके बाद वे प्रेस को भी सम्बोधित किया।