सारंगपुर: सारंगपुर में सकल पंच फूलमाली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में नपा अध्यक्ष पंकज पालीवाल शामिल हुए
सारंगपुर नगर परिषद अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने रविवार को शाम कर 5:00 बजे सकल पंच फूल माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए जहां अनुपात 10 में प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और समाज सेवियों ने पंकज पालीवाल का पगड़ी बांधकर स्वागत किया।