टीकमगढ़: सिकंदरा गांव में दामाद ने एक व्यक्ति के साथ की मारपीट, अस्पताल में भर्ती
सिकंदरा गांव से एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घायल का नाम रमुआ बताया गया है जो सिकंदरा गांव का निवासी है। परिजन ने बताया कि व्यक्ति की बेटी और दामाद का विवाद हो रहा था व्यक्ति ने बचाव किया तो दामाद ने उसके साथ मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया।