भांडेर: बराना गांव में चोरी के इरादे से दुकान में घुसे चोरों ने वृद्ध पर चलाई गोली, भांडेर थाने में मामला दर्ज
Bhander, Datia | Sep 26, 2025 भांडेर थाना क्षेत्र के बराना गाँव में चोरी की नियत से दुकान में घुसे चोरों ने वृद्ध पर हत्या के इरादे से गोली चला दी। इस घटना में वृद्ध बाल-बाल बच गया। जिसको लेकर भांडेर पुलिस ने 04 लोगों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। शुक्रवार शाम 04 बजे भांडेर पुलिस ने बताया कि पीड़ित वृद्ध गोविंद सिंह दांगी पर चोरों ने गोली चलाई थी।