धौरहरा: सुजईकुंडा गांव की पीड़िता की पुत्री को गांव के युवक ने बहला-फुसलाकर किया फरार, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के सुजई कुंडा गांव की पीड़िता ने आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी। पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी प्रतापीबेहड़ गांव में अपने ननिहाल गई। गांव का एक युवक पीड़िता की पुत्री को बहला फुसला कर लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस से किया लिखित शिकायत।