सरैया: गोपालपुर नेउरा गांव में निर्दलीय और राजद समर्थकों में झड़प, कई घायल
पारू विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह व राजद प्रत्याशी शंकर प्रसाद यादव के समर्थकों के बीच हुई दो जगहों पर झड़प व पत्थर बाजी में कई लोग घायल हो होगा। बीती रात मनिकपुर में राजद समर्थक व निर्दलीय उम्मीदवार के भाई मनोज कुमार सिंह के बीच हुई झड़प व रामपीट की घटना रात भर हाई वोल्टेज ड्रामा बना रहा।