गुरारू: गुरारू में शिक्षिका से छेड़छाड़, आरोपी मकान मालिक गिरफ्तार
Guraru, Gaya | Oct 15, 2025 प्रखंड मुख्यालय स्थित एक किराए के कमरे में रह रही शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ का मामला बुधवार की सुबह प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, शिक्षिका ने गुरारू थाना पहुंचकर लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई कि मकान मालिक मुकेश कुमार (32 वर्ष) ने उसके साथ जबरन छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। घटना के बाद पीड़िता ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गए।