डौण्डीलोहारा: पति-पत्नी के विवाद ने लिया हिंसक मोड़, बहन के घर गई पत्नी से नाराज पति ने पत्नी और उसकी बड़ी बहन से की मारपीट
भारती ठाकुर ने बताया की बहन योगिता ठाकुर जो गोपी देवांगन के साथ शादी की है दोनो की एक ढाई वर्ष का बेटा है योगिता और गोपी के बीच वाद विवाद होने से दिनांक 9 अक्टूबर को योगिता, गोपी के घर से नाराज होकर अपने बच्चे को लेकर हमारे घर मे रह रही है ,जिससे नाराज होकर गोपी आया और गाली गलौज कर मारपीट करने लगा।