बड़ा मलेहरा: बड़ामलहरा में एसआईआर बैठक, बीएलओ को गणना पत्रक भरने के निर्देश
एसआईआर बैठक में बीएलओ को गणना पत्रक भरने के दिए निर्देश बड़ा मलहरा। मंगल भवन बड़ा मलहरा में सोमवार को बीएलओ की बैठक एसडीएम आयुष जैन और तहसीलदार विश्वंभर मरावी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर दो प्रतियों में गणना पत्रक भरें—एक प्रति मतदाता को दें और एक अपने पास रखें। गणना पत्रक में 2003 की मतदा