पाली: मानपुरा भाकरी में पोते ने दादा, दादी और पिता के साथ की बेरहमी से मारपीट, तीनों को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुरा भाकरी गांव में पोते ने अपने ही दादा, दादी ओर पिता के साथ बेहरमी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में दादा घीसाराम,दादी राधा देवी और पिता बुधराम घायल हो गए। तीनों को बांगड़ हॉस्पिटल में लाया गया। घटना के बाद सदर थाना पुलिस भी हॉपिटल पहुंची और घायलों के बयान लेकर आगे की जांच भी शुरू की गई।