आमला: बस स्टैंड आमला में जाम के पेड़ पर फांसी से लटका मिला युवक का शव, पुलिस से पहले परिजनों ने उतारा
Amla, Betul | Sep 25, 2025 आमला तहसील के बस स्टैंड आमला में 25 सितंबर कों 7 बजे करीब एक युवक का जाम के पेड़ पर फांसी पर लटका शव मिला है। परिजनों ने पुलिस के पहुंचने पहले उसे फांसी पर लटका हुआ उतार लिया है।वार्डवासियों की भीड़ लग गई थी। पुलिस ने बताया कि बस स्टैंड में टिल्लू उइके ने अज्ञात कारणों ने जाम के पेड़ पर फांसी लगा ली है। युवक ने फांसी क्यों लगाई है इसकी पड़ताल कर रहे है।