सकरा: सकरा वाजिद पंचायत भवन में सीएम ने ₹1333.29 करोड़ की 22 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड मुख्यालय के समीप सकरा वाजिद पंचायत भवन में सोमवार दोपहर करीब एक बजे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1333.29 करोड़ रुपये की लागत से 22 योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 83.32 करोड़ की 6 योजनाओं का उद्घाटन और 1249.97 करोड़ की 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।