कोंडागांव: ग्राम दहिकोंगा में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला का EMT दीपिका ने संजीवनी 108 एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव
आज मंगलवार की शाम 4 बजे संजीवनी 108 एंबुलेंस सेवा ने एक बार फिर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के महत्व को साबित किया है। कोंडागांव विकासखंड के ग्राम घोड़ागांव निवासी 35 वर्षीय गर्भवती महिला दशमी पति धनसु राम को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने संजीवनी 108 को सूचना दी थी। वहीं सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस पायलट प्रकाश पोयम एवं ईएमटी दीपिका ने त्वरित कार्रवाई करते...