पंचदेवरी: भगवानपुर पंचायत भवन के पास कटेया थाना पुलिस ने 711 लीटर देशी शराब, बोलेरो और बाइक ज़ब्त की
गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत भवन के पास से कटेया थाना की पुलिस ने 711 लीटर देशी शराब बरामद किया।थानाध्यक्ष ने सोमवार को दोपहर 3 बजे बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन जाँच के दौरान की गईहैं।