सुमेरपुर: गुजरात के रामोल से अजमेर शरीफ दरगाह पर सादर चढ़ाने पैदल जा रहे यात्रियों का सांडेराव पहुंचने पर समाजसेवी ने किया स्वागत
Sumerpur, Pali | Nov 1, 2025 गुजरात के रामोल गांव से राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह पर सादर चढ़ाने पैदल जा रहे यात्रियों का सांडेराव पहुंचने पर समाजसेवियों ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत,मारवाड़ गोड़वाड़ जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत ने शनिवार शाम 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मुस्लिम समाज 101 यात्रियों का जथ्था पैदल चलकर अजमेर जा रहा है उनका स्वागत किया गय