सहजनवा: हरपुर बुदहट इलाके में ससुराल आए जीजा पर हुआ हमला, साली भी घायल; केस दर्ज
कटसहरा गांव में ससुराल आए जीजा पर दो सगे भाइयों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। उनके बचाव में आई साली को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर हरपुर बुदहट पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।