जोकीहाट: अररिया में कल AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी करेंगे जनसभा, तैयारियां पूरी
Jokihat, Araria | Nov 21, 2025 अररिया के जोकीहाट के रानी चौक में कल शनिवार सुबह 11:30 बजे Aimim सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शुक्रवार शाम 6 बजे AIMIM विधायक मुर्शीद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि, असदुद्दीन ओवैसी अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे के तहत कल जोकीहाट पहुंचेंगे. वही उनके आगमन को लेकर सभी तैयारिया पूर्ण हो चुकी है।