बेरो: बेड़ो प्रखंड की दो पंचायतों में 'आपकी योजना आपकी सरकार' कार्यक्रम, 424 आवेदन आए, 392 का तत्काल निपटारा
Bero, Ranchi | Nov 24, 2025 बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जमटोली और निहालु कपाड़िया पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कुल 424 आवेदन समर्पित किए, जिनमें से 392 का मौके पर ही निष्पादन हुआ। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर मनरेगा, पेंशन, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति सहित कई योजनाओं के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया और जॉब कार्ड का वितरण भी किया गया।