तांतनगर: तांतनगर सीमा के दूंदु में मिली अज्ञात लाश की हुई पहचान, चाईबासा के अनुज देवगम के रूप में हुई शिनाख्त
तांतनगर सीमा मे मिले लाश की पहचान झारखण्ड के चाईबासा जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डोंकासाई के अनुज देवगम उम्र 25वर्ष पिता मरकोंडो देवगम के रूप मे हुई, पहचान के बाद परिजन ओडिसा के बाहलदा थाना गए जहाँ से लाश की पहचान के लिए बारिपादा भेज दिया गया जहाँ पहचान पुक्ता हो जाने के बाद ओड़िशा पुलिस झारखण्ड के संभावित स्थानों मे छापामारी शुरू कर दिया है